Oct 14, 2023, 05:20 PM IST

जानिए कौन हैं मंजीत छिल्लर, जिनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के बस की बात नहीं

DNA WEB DESK

मंजीत छिल्लर हरियाणा से उभरने वाले दूसरे पहलवान थे. 

मंजीत ने नाक पर चोट लगने के बाद कबड्डी में हाथ आजमाए और उन्हें जल्द ही इसका हुनर मिल गया. 

छिल्लर ने साल 2010 में एशियन गेम्स में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भुमिका निभाई.

इसके अलावा मंजीत ने साल 2010, 2011, 2012 नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. इसके साथ साल 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप और साल 2018 में दुबई कबड्डी मास्टर्स विजेता भी रहे हैं. 

उसके बाद मंजीत ने प्रो कबड्डी लीग में अपने हाथ आजमाए और उन्होंने पीकेएल की कई टीमों के लिए खेला. 

मंजीत ने पीकेएल में बेंलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के लिए खेला है. 

दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर को साल 2015 में अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया है.