Feb 3, 2025, 06:45 PM IST
जन्नत की हूर से कम नहीं है ये मिस्ट्री गर्ल, क्रिकेट मैदान पर लगाई आग
Mohd Sabir
इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल इंटरनेट पर महफिल लूट रही है.
BPL 2025 के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल अपनी खूबसूरती से क्रिकेट मैदान पर आग लगा रही हैं.
दरअसल, उस मिस्ट्री गर्ल का नाम येशा सागर है, जो दिखने में जन्नत की हूर से कम नहीं है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही येशा सागर का जन्म 14 सितंबर 1995 में पंजाब हुआ था.
येशा सागर एक भारतीय हैं. लेकिन वो कनाडा शिफ्ट हो गईं और टोरंटो शहर में रहने लगी है.
येशा सागर ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से अपनी पहचान बनाई थी.
येशा सागर स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले कनाडा में एक मॉडल और एक्ट्रेस थी.
येशा सागर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने हुस्न से जलवे बिखेरती रहती हैं.
Next:
IPL 2025 में सभी टीमों के सबसे युवा खिलाड़ी
Click To More..