Jul 1, 2024, 02:37 PM IST

Wimbledon 2024 में इन 5 खिलाड़ियों पर है सबकी नजर

Aditya Katariya

 1 जुलाई से विंबलडन 2024 टेनिस चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है.

कार्लोस अल्कारेज ने विंबलडन 2023 चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीता था.

वहीं, मार्केटा वोंद्रौसोवा ने विंबलडन 2023 चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता था. 

आज हम आपको बताएंगे कि विंबलडन 2024 चैंपियनशिप में किन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.

कार्लोस अल्कारेज इस बार विंबलडन 2024 में सभी की निगाहें कार्लोस अल्कारेज पर होंगी. वह मौजूदा चैंपियन हैं और हाल ही में उन्होंने फ्रेंच ओपन 2024 का खिताब जीता है

जैनिक सिनर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी 22 वर्षीय जैनिक सिनर को इस साल विंबलडन 2024 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.

नोवाक जोकोविच इस बार सबकी नजरें 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच पर भी होंगी.विंबलडन 2023 के फाइनल में उन्हें कार्लोस अल्कारेज से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

इगा स्विएतेक विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी और 5 ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्विएतेक को विंबलडन 2024 में महिला एकल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह पिछले साल विंबलडन क्वार्टर फाइनल में एलिना स्वितोलिना से हार गई थीं.

कोको गॉफ विंबलडन 2024 में सभी की निगाहें दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉफ पर भी होंगी. उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन विजेता का खिताब जीता था.