May 1, 2023, 07:10 PM IST
5G Network चूस लेता है फोन की बैटरी? इस ट्रिक से कम होगी खपत
Krishna Bajpai
5G नेटवर्क भारत में तेजी से बढ़ रहा है और इसके चलते Mobile में लोगों को बेहतरीन इंटरनेट देखने को मिल रहा है.
5G Network से जहां फोन का इंटरनेट सुपरफास्ट हो गया है लेकिन इसके चलते बैटरी की समस्या बढ़ गई है.
5G नेटवर्क स्टैंड अलोन 5जी (SA 5G) और दूसरा है नॉन स्टैंड अलोन 5जी (NSA 5G) में काम करता है.
SA 5G में सेलुलर ऑपरेटर पूरी तरह से 5G का इस्तेमाल करते हैं, जबकि NSA 5G में डेटा ट्रांसफर के समय तो 5जी का इस्तेमाल होता है.
बता दें कि कॉल या मैसेज के लिए ऑपरेटर 4जी या 3जी नेटवर्क पर निर्भर करते हैं.
सबसे ज्यादा बैटरी NSA 5G में कन्ज्यूम होती है इसके चलते ही लोगों के फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
ऐसे में अगर फोन की बैटरी लाइफ तेजी से 5G नेटवर्क पर खत्म हो रही है तो आप 4जी नेटवर्क इस्तेमाल करें.
Next:
इन गलतियों की वजह से फट सकता है लैपटॉप
Click To More..