Apr 24, 2023, 09:57 PM IST

अपनाएं ये 7 आसान टिप्स, गर्मी में कम आएगा AC Bill

Krishna Bajpai

एसी का इस्तेमाल न होने पर उसे बंद करें और रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

एसी का तापमान 24 डिग्री तक रखें इसलिए यह बिजली बचाने के लिए सबसे बेहतरीन कूलिंग टंप्रेचर है. 

एसी का उपयोग न होने पर इसे बंद करें. अगर सोने के बाद भी एसी चलता तो टाइमर सेट कर दें जिससे एसी ऑटोमेटिक बंद हो जाए. 

सीलिंग फैन चालू होने पर कमरे के दरवाजे और खिड़कियां खोलने से रुकी हुई गर्मी बाहर चली जाती है और एसी पर कम लोड पड़ता है. 

समय समय पर एसी की सर्विस कराते इससे एसी अपनी पूरी क्षमता से काम करता है जिससे बिजली की बचत होती है. 

एसी की हवा कमरे से बाहर न निकले इसलिए कमरा बिल्कुल बंद रखना चाहिए, वरना कमरा सही से कूल नहीं होगा. 

जब एसी चल रहा हो तो सीलिंग को फुल स्पीड में न चलाए. इसे मीडियम स्पीड पर चलाएं जो कि एसी पर लोड और बिजली की बचत के लिहाज से बेहतरीन हो सकता है.