Nov 29, 2024, 02:36 PM IST

CCTV से चलेगी गोली! जानें कैसे काम करता है ये सिस्टम

Raja Ram

आजकल CCTV कैमरे को सुरक्षा के लिए हर जगह देखा जाता है, लेकिन अब एक नया और अनोखा CCTV कैमरा सामने आया है.

जो अपराधी पर सीधा हमला कर सकता है. इस कैमरे के साथ जुड़ी है एक रिमोट गन, जो चोर या संदिग्ध व्यक्ति पर हमला कर सकती है.

कैसे काम करता है ये स्मार्ट CCTV सिस्टम?

यह CCTV कैमरा सामान्य वीडियो रिकॉर्डिंग से ज्यादा कुछ करता है. जैसे ही यह संदिग्ध व्यक्ति को पहचानता है, रिमोट गन के जरिए नायलॉन बुलेट से हमला करता है.

यह हमला खतरनाक नहीं होता, लेकिन दर्दनाक हो सकता है और चोर को भागने पर मजबूर कर सकता है.

CCTV कैमरे के साथ जुड़ी यह रिमोट गन एक विशेष तकनीक है, जो अपराधी को दूर से निशाना बनाकर हमला करती है.

इस CCTV कैमरे का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जा सकता है जहां पर सिक्योरिटी गार्ड रखना मुश्किल हो.

इसकी मदद से आप घर या दुकान की सुरक्षा को और भी मजबूत बना सकते हैं.

भारत में नहीं है उपलब्ध

यह स्मार्ट CCTV कैमरा फिलहाल केवल अमेरिका में ही उपलब्ध है