Mar 22, 2024, 11:58 PM IST

भारत में क्यों हो रही है चीन की इस कार की जमकर चर्चा 

Puneet Jain

चीनी कंपनी की एक कार को लॉन्च के पहले महीने ही इंडिया में काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार, चीन की BYD कार कंपनी की सील इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में 500 गाड़ियों की बुकिंग मिल चुकी हैं.

कंपनी ने सील इलेक्ट्रिक कार को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया था. 

कंपनी ने इसे तीन वेरिएंटस में निकाला है. जिसके मुताबिक, डायनामिक कीमत 41 लाख रुपये, प्रीमियम की 45.55 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये रखी गई है. 

बता दें कि केवल 1.25 लाख रुपये का टोकन मनी देकर आप इसे बुक करवा सकते हैं.

अगर आप 31 मार्च से पहले इसकी बुकिंग करवाते हैं तो इसके साथ आपको फ्री होम चार्जर, 3kW का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और 6 साल का RSA (रोडसाइड असिस्टेंस) मिलेगा.

गाड़ी को दो बैटरी ऑप्शन 61.44kWh और 82.56kWh के साथ लॉन्च किया गया है. 

छोटी बैटरी वाली गाड़ी में सिंगल मोटर की सुविधा मिलती हैं. ये 204hp पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट करती है.

कंपनी ने सिंगल चार्ज में गाड़ी के 510 किमी तक चलने का दावा किया है.

वहीं, बड़ी बैटरी वाली गाड़ी में डुअल मोटर AWD सिस्टम मिलता है, जो 530hp पावर और 670Nm टॉर्क जनरेट करता है. 

कंपनी ने सिंगल चार्ज में गाड़ी के 580 किमी तक चलने का दावा किया है.