Jul 1, 2023, 01:42 PM IST

Delhi Metro में मोबाइल ही बन गया है आपका 'टिकट', जानिए कैसे

Kuldeep Panwar

Delhi Metro में 'पेपरलैस जर्नी' की सुविधा शुरू हो गई है, जिसमें मोबाइल QR कोड से सफर होगा.

मेट्रो की DMRC Travel ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकेगा.

ऑनलाइन टिकट के क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन के AFC गेट पर स्कैन करने से एंट्री-एग्जिट होगा.

इस ऑनलाइन टिकट के लिए UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट या ई-वॉलेट से भुगतान हो सकता है.

पहले QR Code टिकट एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में ही था, पर अब पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में चलेगा.

अभी सिंगल जर्नी क्यूआर कोड ही जनरेट होगा यानी हर बार सफर करने पर नया QR Code बनाना होगा.

जल्द ही स्मार्टकार्ड की तरह एक ही QR Code से भुगतान किए पैसे के बराबर किराये तक सफर होगा.

मोबाइल ऐप में सफर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी स्टोर होंगी, जिन्हें जब चाहे देखा जा सकेगा.

इस व्यवस्था के बाद टिकट के लिए लाइन में लगने या स्मार्टकार्ड रिचार्ज कराने के झंझट खत्म हो जाएंगे.