Jun 21, 2024, 11:24 AM IST

इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर बस 100 SUV बनाएगी ये कंपनी

Kuldeep Panwar

'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धौनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन फैंस के बीच उनका जलवा अब भी कम नहीं है.

धोनी की अपने फैंस के बीच इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनी Citroen India ने उनके नाम पर खास SUV बनाने की तैयारी की है.

सिट्रॉन इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी Citroen C3 Aircross का स्पेशल एडिशन MS Dhoni के नाम से बेचेगी, जिसे Dhoni Edition कहा जाएगा.

कंपनी का कहना है कि वो इस एसयूवी के महज 100 यूनिट ही बनाएगी, जो धोनी के आइकॉनिक स्टाइल और करिश्मा की झलक दिखाएगी.

इस कार में धोनी डिकल, कलर कोऑर्डिनेटेड सीट कवर कुशन पिलो, सीट बेल्ट कुशन, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स और फ्रंट डैशकैम भी होगा.

हर 'धोनी एडिशन' C3 एयरक्रॉस में ग्लव बॉक्स में धोनी से जुड़ी एक खास चीज भी होगी. यह खास चीज होगी खुद धोनी का साइन किया हुआ ग्लव्स. 

पहले से बाजार में मौजूद सिट्रॉन सी3 एयरक्रॉस का स्टैंडर्ड एडिशन 8.99 लाख रुपये से शुरू हो जाता है, लेकिन यह खास कार उससे महंगी रखी गई है.

Dhoni Edition C3 Aircross को 11.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ कंपनी की किसी भी डीलरशिप पर बुक कराया जा सकता है.

कार की पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है. इसका 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 110PS/205 nm जनरेट करेगा, जो 6 स्पीड मैनुअल या टॉर्क्यू कन्वर्टर के साथ उपलब्ध होगा.