May 17, 2023, 02:24 PM IST
कितने का आता है ई-रिक्शा, जो आज की तारीख में है रोजगार का बड़ा ठिकाना
DNA WEB DESK
देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और ऐसे में ई रिक्शा गरीब लोगों के लिए रोजगार के लिहाज से फायदेमंद साबित हो रहा है.
आज के वक्त में सरकारें भी बैट्री से चलने वाले वाहनों को प्रमोट कर रही हैं. ऐसे में ई रिक्शा को भी खूब बढ़ावा मिल रहा है.
ई रिक्शा बैटरी से चलते और फुल चार्ज पर करीब 100 से 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं.
ई रिक्शा की कीमत भी कम होती है और लोग इसके जरिए आसानी से लोग अपनी जीविका चला सकते हैं.
ई रिक्शा महिंद्रा लोहिया जैसी कंपनी बनाती हैं और इनके ई रिक्शा खूब बिकते हैं.
ई रिक्शा की कीमत की बात करें तो 1,15000 से शुरू होकर 3.26 लाख रुपये तक होती है.
ई रिक्शा को गरीब लोग लोन पर भी खरीद सकते हैं जिसके चलते आप हर महीने किस्त देकर ई रिक्शा का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
माना कि 1,45,000 में लोन पर 3 साल के लिए ब्याज 10.5% होता है तो ब्याज दर ₹24,663 होता है, जो हर महीने रुपये 4713 जमा करना होगा.
Next:
6 एयरबैग्स वाली ये हैं सबसे सस्ती 5 गाड़ियां, बड़े एक्सीडेंट में बचाएंगी जान
Click To More..