Apr 19, 2023, 08:01 AM IST

Bullet Train: कब चलेगी ड्रीम ट्रेन, रेलवे ने फोटो के साथ दिया अपडेट

Kuldeep Panwar

देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच में चलेगी, जिसका ट्रैक बन रहा है.

जापान के सहयोग वाले इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में रेलवे नए अपडेट देता रहता है.

अब रेलवे ने प्रोजेक्ट के लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं, जिनमें अब तक हुआ काम दिख रहा है.

रेलवे ने बताया कि 31 मार्च तक ट्रैक निर्माण का करीब 30.15% काम पूरा हो चुका है.

गुजरात में 35.23% काम हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 19.65% काम पूरा हो चुका है.

करीब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2017 में हुई थी.

इसे पहले 2022 में पूरा होना था, फिर डेडलाइन 2023 हुई और अब 2026 हो चुकी है.

नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के MD राजेंद्र प्रसाद ने 2026 में ट्रायल रन का दावा किया है.

दरअसल महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के समय भू-अधिग्रहण में अड़चन आई थी.

508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन ट्रैक के लिए कुल 98.87% भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

इस अधिग्रहण में महाराष्ट्र में 98.76% और गुजरात में 98.91% जमीन ली गई है.

320 किमी/घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच 508 किमी 127 मिनट में दौड़ेगी.

अभी इन दो शहरों के बीच बस ट्रैवल में 9 घंटे और ट्रेन से सफर पर 6 घंटे का समय लगता है.