Nov 24, 2024, 01:28 PM IST

100 व्यूज होने पर YouTube पर कितने पैसे मिलते हैं

Anamika Mishra

यूट्यूब पर कमाई का निर्धारण CPM (Cost Per Mile) से होता है. 

यूट्यूब पर कमाई तभी होती है जब वीडियो पर विज्ञापन चलें. बिना विज्ञापन के व्यूज से कमाई नहीं होती है. 

भारत में CPM आमतौर पर  20 से 50 रुपये के बीच होता है. यानी की 100 व्यूज पर लगभग 2 से 15 लाख रुपये मिलते हैं. 

वहीं अमेरिका जैसे देशों में सीपीएम ज्यादा होता है, जिससे 100 व्यूज पर 15 से 15 लाख तक मिल सकते हैं. 

टेक, फाइनेंस और एजुकेशन पर आधारित वीडियोज पर CPM ज्यादा होता है जबकि मनोरंजन और व्लॉग्स पर CPM कम होता है. 

अगर आपकी ऑडियंस युवा वर्ग है तो ऐसे में CPM कम होता है.

केवल विज्ञापन वाले वीडियो से ही कमाई होती है बाकी सभी व्यूज कमाई योग्य नहीं होते हैं.

यूट्यूब एडवर्टाइजिंग के अलावा आप चैनल स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन से भी पैसे कमा सकते हैं. 

हर वीडियो जिसे सौ व्यूज से अधिक मिले हों उसकी कमाई एक जैसी नहीं होती, ये वीडियो की लंबाई और दर्शकों पर निर्भर करता है.