Mar 22, 2023, 08:13 PM IST

घर पर आसानी से कैसे करें AC की सर्विसिंग

Krishna Bajpai

घर पर एसी को अच्छे से सर्विस करने के लिए सबसे पहले इसे स्विच ऑफ कर दें.

अपने एसी के सभी कवर और फिल्टर हटाएं. ये फिल्टर काफी सॉफ्ट होते हैं तो इन्हें हटाने का काम काफी सावधानी से करना होगा. 

इसके बाद एसी के सभी पार्टस को अच्छे से कपड़े से साफ करें और पूरी गंदगी बाहर निकाल दें. 

अंदर की सफाई और फिल्टर साफ होने के बाद बाहर की यूनिट में पाइप या जग से थोड़ा-थोड़ा पानी डालें. 

जब तक यूनिट से गंदा पानी आना बंद न हो तब तक ऐसा ही करें. इसके बाद आपका एसी साफ हो जाएगा. 

सबकुछ करने के बाद आप एसी ऑन करें. आपको 15 मिनट बाद एसी ठंडी हवा देने लगेगा.