Sep 9, 2023, 11:45 PM IST

Hyundai Venue की खटिया खड़ी कर देगी Tata Nexon की ये 5 चीजें

Kuldeep Panwar

Tata Nexon का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो चुका है. इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी Hyundai Venue को माना जा रहा है. दोनों कार के लुक, इंटीरियर, ग्राउंड क्लियरेंस, इंजन जैसे फीचर्स की तुलना हो रही है.

Tata Nexon Facelift और Hyundai Venue, दोनों ही Sub-4m SUV Class की गाड़ियां हैं. इस क्लास में फिलहाल टाटा नेक्सॉन पहले से ही बिक्री के लिहाज से सबसे आगे है. 

इंटीरियर की बात करें तो टाटा नेक्सॉन के नए वर्जन में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें नेवीगेशन डिस्प्ले भी है. साथ ही पहली बार किसी कार में इल्यूमेन्टेड लोगो वाला टू स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

वेन्यू में 8 इंच का टचस्क्रीन है, जो कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट से कनेक्टेड है. कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फैसेलिटी है.

दोनों ही कार में एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूप व वायरलैस चार्जर हैं, लेकिन नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक सनरूफ को वॉयस कमांड से जोड़ा गया है, जबकि पहली बार Sub-4m सेगमेंट में ब्लाइंड-व्यू मॉनीटर भी मौजूद है.

टाटा नेक्सॉन में 360 डिग्री कैमरा के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मौजूद हैं. सेफ्टी के लिहाज से Bharat NCAP Assessment में कार के नए वर्जन को भी 5 स्टार रेटिंग मिलने के आसार हैं.

ह्यूंदे वेन्यू के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, फ्रंट कॉल्यूशन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग आदि हैं. 

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2L Turbocharged पेट्रोल और 1.5L Turbocharged डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 120hp पॉवर व 170nm टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन में 115hp पॉवर और 260nm टॉर्क मिलता है. पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड DCT का भी ऑप्शन मिल रहा है.

ह्यूंदे वेन्यू में 1L turbo-petrol इंजन है, जो 118bhp पॉवर व 172 Nm टॉर्क देता है. 1.2L पेट्रोल इंजन 81bhp पॉवर व 113Nm टॉर्क मिलता है. 1.5 लीटर डीजल इंजन 98bhp पॉवर व 240Nm टॉर्क देता है.

नई नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 208 mm का रखा गया है, जो इसे ऑफरोड के लिहाज से भी बेहतर बनाता है. फेसलिफ्ट मॉडल 3995 mm लंबा, 1804 mm चौड़ा, 1620 mm ऊंचा है. इसका व्हीलबेस 2498 mm का, जबकि बूट स्पेस 382 लीटर का है. 

वेन्यू का ग्राउंड क्लियरेंस 195 mm का है. यह कार 3995 mm लंबी, 1770 mm चौड़ी, 1617 mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2500 mm का है, जबकि बूट स्पेस 343 लीटर का मिल रहा है. 

टाटा नेक्सॉन के नए मॉडल का प्राइस अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इसके 8.2 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होने के आसार हैं. ह्यूंदे वेन्यू के मॉडल 7.72 लाख रुपये से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये कीमत तक हैं.