Nov 26, 2023, 05:02 PM IST

YouTube और Facebook पर सरकार सख्त, न करना ऐसी पोस्ट

DNA WEB DESK

फेसबुक और यूट्यूब को भारत सरकार ने फटकार लगाई है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रति केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है. 

सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी जारी की है कि डीपफेक और फर्जी खबर को फैलने पर रोक लगाई जाए.

केंद्रीय आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया कंपनियों को फेक न्यूज और डीपफेक पर सख्त कदम ना उठाए जाने को लेकर चेतावनी जारी की है.

आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कई कंपनियों ने 2022 के नियमों के बावजूद अपनी उपयोग की शर्तों को अपडेट नहीं किया है.

सोशल मीडिया रूल 2022 के हिसाब से सभी सोशल मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म से बच्चों के लिए खतरनाक कंटेंट और डीपफेक जैसे मामलों में सख्त रुख अपनाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि Meity यूजर्स को IT नियमों के उल्लंघन के बारे में बहुत आसानी से सूचित करने और FIR दर्ज करने में सहायता करेगा.

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को IT नियमों के मुताबिक अपने ‘टर्म्स ऑफ यूज’ को ढालने के लिए लिए सात दिन का समय दिया गया है.

इसके साथ किसी की इजाजत के बिना उसका डीपफेक वीडियो या इमेज बनाना कानून अपराध है. 

फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स को भी कंप्लेंट मिलने के 36 घंटे के अंदर डीपफेक कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना जरूरी है. अगर प्लेटफॉर्म नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकेगी.