Jul 8, 2023, 02:19 PM IST

लॉन्च होते ही पॉपुलर हुआ Threads, फोन से कर रहा यूजर्स की जासूसी?

DNA WEB DESK

Instagram Threads ऐप ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च होते ही धमाल मचा रहा है. इसकी सीधी टक्कर ट्विटर से होने वाली है. 

Elon Musk को Threads काफी खटक रहा है और उन्होंने मेटा को कानूनी केस की धमकी भी दी है. 

24 घंटे में इस ऐप पर 44 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं. मेटा के CEO जकरबर्ग का कहना है कि थ्रेड्स जल्द 100 मिलियन यूजर्स वाला प्लेटफॉर्म बनेगा.

25 साल के यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने 6 जुलाई को थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बनाया था और  उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. 

बता दें कि यूजर्स काफी तेजी से Threads यूजर्स का डाटा बटोर रहा है.

Threads App ऐप यूसेज, इंस्टॉल्ड ऐप्लिकेशन, इन-ऐप सर्च हिस्ट्री, वेब ब्राउजिंग एक्टिविटी, कैलेंडर इवेंट्स, कॉन्टैक्ट्स, वॉयस एंड साउंड रिकॉर्डिंग का डाटा कलेक्ट कर रहा है. 

Threads म्यूजिक फाइल्सस, ऑडियो फाइल्सस, फोटोज, वीडियो, SMS मैसेज बैंक अकाउंट डिटेल और फाइनेंशियल डेटा को कलेक्ट करता है.

ये ऐप बायोमैट्रिक डेटा, सेक्शुअल ओरिएंटेशन और एथनिक इंफॉर्मेशन भी लेता है. 

बता दें कि थ्रेड्स में 500 कैरेक्टर तक के पोस्ट किए जा सकते हैं. इन पोस्ट में टेक्स्ट, फोटो, लिंक और 5 मिनट तक के वीडियो हो सकते हैं.