Jun 11, 2024, 08:29 AM IST

Apple WWDC 2024: ios 18 अपडेट हुआ लॉन्च, iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स  

Anamika Mishra

Apple WWDC 2024 इवेंट की शुरुआत कंपनी ने Vision OS 2 की लॉन्चिंग के साथ की है. 

Apple के इस इवेंट में सबसे बड़ा अपडेट iOS 18 है. कंपनी ने इस iOS में कई बड़े बदलाव किए हैं. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि iOS 18 में आपको नए कंट्रोल सेंटर के साथ क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.  

आप iOS 18 में होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन के लिए एक ही फोटो सलेक्ट कर सकेंगे. 

यूजर्स को Hidden App फीचर का भी मिलेगा, जिसमें आप अपने डिवइस में कई एप्स को हाइड कर सकते हैं. 

iOS 18 में यूजर्स किसी भी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं, इसके साथ ही यूजर्स मैसेज को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक भी कर सकते हैं. 

iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर यूजर्स को सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलेगा.

कंपनी Mail में अपडेट के बाद अब यूजर्स को एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह मिल जाएंगे.

इसके अलावा कंपनी वॉलेट में टैप टू कैश फीचर भी एड किया गया है. 

अब Android की तरह ही iOS पर यूजर्स को फेस के जरिए इमेज फिल्टर करने का ऑप्शन भी मिलेगा.