Sep 3, 2023, 05:22 PM IST

iPhone 15 की कीमत से कैमरा तक, जानें 10 बातें 

Kavita Mishra

 एप्पल आईफोन 15 सीरीज़ को 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.  

एप्पल  की तरफ से 12 सितंबर को Wonderlust इवेंट का ऐलान किया गया है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि iPhone 15 में क्या कुछ ख़ास होगा.

एप्पल इस बार सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल को लॉन्च करने वाली है.

iPhone 15 सीरीज में यूजर्स को अलग कैमरा और बदला हुआ फ्रेम मिल सकता है.

पहली बार एप्पल आईफोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट की सुविधा देगी.

आईफोन 15 प्रो मैक्स में अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस के साथ पेरिस्कोप टेक्नोलॉजी दी जा सकती है.  एप्पल आईफोन 15 के सभी मॉडल्स USB-C चार्ज के साथ बिक्री किए जाने की उम्मीद है.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटेनियम फिनिश दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने iPhone 15 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस नए फोन को करीब 1.30 से 1.40 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. 

इसके प्रो और प्रो मैक्स मॉडल और भी महंगे हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो बस कुछ ही दिन में आपका इंतजार खत्म होने वाला है.