Jun 6, 2023, 11:27 PM IST

एक साल तक इस वजह से नहीं खरीद पाएंगे Maruti Jimny

DNA WEB DESK

महिंद्रा थार ऑफरोड एसयूवी के मामले में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए मारुति ने जिम्नी से पर्दा उठा दिया है. 

Maruti Jimny जनवरी ऑटो एक्सपो 2023 में देखी गई थी जिसके बाद उसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. 

Maruti Suzuki जिम्नी की बुकिंग 30000 से ज्यादा हो गई है जबकि अभी कार लॉन्च भी नहीं हुई है. 

मारुति के पास टोटल 4 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं और इनमें से तीस हजार जिम्नी के हैं. कंपनी ग्रुरुग्राम में कार का प्रोडक्शन कर रही है. 

ऐसे में प्रोडक्शन धीमा होता है तो कार की वेटिंग एक साल से भी ज्यादा हो सकती है. 

Jimny में K सीरीज का 4 सिलिंडर K-15-B इंजन मिलेगा. जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन लगाए गए हैं.

फीचर्स की बात करें तो Jimny में आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स के साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा दिया जाएगा.

बता दें कि मारुति जिम्नी की टक्कर महिंद्रा की थार और फोर्स की गोरखा से हो सकती है.