Jul 24, 2024, 09:05 AM IST

MS Dhoni लाए इलेक्ट्रिक साइकिल, खास हैं फीचर्स

Anamika Mishra

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अप्रैल 2024 में इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी EMotorad में निवेश किया था. 

अब धोनी की इस कंपनी ने अपने T-Rex Air मॉडल के लिए दो नए रंगों को लॉन्च कर दिया है.

ये साइकिल अब ऑरेंज, ब्लैक और ट्रॉपिकल ग्रीन रंगों में भी उपलब्ध है. 

धोनी की कंपनी ने अब नई साइकिल को लॉन्च करके हीरो को टेंशन दे दी होगी.

T-Rex में 27.5 इंच के टायर लगे हैं. इसे हर तरह की जमीन पर स्थिरता और नियंत्रण बढ़ाने के लिए बनाया गया है.

आप T-Rex Air, Amazon, Flipkart, या सीधे EMotorad की आधिकारिक वेबसाइट से ₹34,999 में खरीद सकते हैं.

एक बार चार्ज करने पर ये साइकिल 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. 

T-Rex Air 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. 

इस साइकिल में M5 LCD स्क्रीन है जो आपके राइडिंग के दौरान आपके आंकड़े शो करती है.