रखते हैं फोन के कवर में नोट? इन गलतियों से गर्मी में हो सकता है ब्लास्ट!
Raja Ram
क्या आप भी अपनी आदत के मुताबिक मोबाइल कवर में नोट या कार्ड रखते हैं? जानिए कैसे यह खतरनाक हो सकता है.
गर्मी में बढ़ती हीटिंग से इलेक्ट्रिकल गैजेट्स में ब्लास्ट की खबरें आम होती हैं. क्या आप जानते हैं कि मोबाइल कवर में रखी चीजें भी बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं?
फोन के कवर में कार्ड या नोट रखने से फोन की हीटिंग ठीक से नहीं निकल पाती. गर्मी में यह ओवरहीटिंग का कारण बन सकती है.
अगर आप मोबाइल चार्ज करते वक्त फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हीट और भी ज्यादा पैदा हो सकती है. इससे ओवरहीटिंग की समस्या और बढ़ जाती है.
ऐसा होने से, फोन का तापमान बढ़ सकता है और जरूरत से ज्यादा हीट फोन के अंदर जमा हो सकती है. अगर इस हीट को सही से बाहर न निकाला जाए, तो ब्लास्ट का खतरा होता है.
फोन के कवर में कोई भी चीज रखने से एक एक्स्ट्रा लेयर बन जाती है, जो हीट को बाहर निकलने से रोकती है. गर्मी में यह समस्या और गंभीर हो सकती है.
ब्लास्ट से बचने के लिए, मोटे कवर के बजाय पतला कवर यूज़ करें. साथ ही, कवर में कोई भी सामान न रखें.
चार्जिंग या गेमिंग करते वक्त मोटा कवर हटा दें, क्योंकि इन दोनों मामलों में फोन में ज्यादा हीट जेनरेट होती है. ध्यान रखें, सुरक्षा सबसे जरूरी है!