Jul 28, 2023, 11:47 AM IST

आ गई है इलेक्ट्रिक बुलेट, उल्टा भी दौड़ती है रॉयल एनफील्ड की ये बाइक

Kuldeep Panwar

Royal Enfield Electric Bullet अब सामने आ गई है, जो एक चार्ज में 100 किमी तक चलेगी.

इस बुलेट का नाम Royal Enfield Gasoline है, जिसका डिजाइन बेंगलुरू की बुलेटियर कस्टम्स ने बनाया है.

पहली नजर में देखने पर इलेक्ट्रिक बुलेट मशहूर अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन जैसा लुक देती है.

इसका चेसिस 3 इंच लंबा है और फ्यूल टैंक का अलग डिजाइन है. बैटरी को इंजन की जगह फिट किया है.

72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक व 5kW पॉवर का BLDC हब मोटर इस बुलेट की असली जान हैं.

फ्यूल टैंक पर लगे कंट्रोलर में नाइट्रो बूस्ट सिस्टम भी है, जो पहले 5 सेकंड में ही इसे तूफानी गति देता है.

रॉयल एनफील्ड गैसोलीन बुलेट ने टेस्टिंग के दौरान 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड निकाली है.

बाइक में रेगुलर और इकोनॉमी, दो ड्राइविंग मोड हैं, जो एक चार्ज में 90 किमी और 100 किमी की रेंज देते हैं.

इलेक्ट्रिक बुलेट की बैटरी 7 घंटे में फुल चार्ज होती है, जिसे 15 एम्पियर के घरेलू प्लग से भी जोड़ सकते हैं.

इलेक्ट्रिक बुलेट की खास बात है कि इसमें रिवर्स मोड भी है यानी बाइक को उल्टा भी चला सकते हैं.

बिना बेल्ट या चेन सिस्टम वाली इस बुलेट में पिछले पहिए में ही इलेक्ट्रिक हब मोटर लगा है, जो इसे चलाता है.

सामान्य बुलेट का वजन 161 किग्रा होता है, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल का वजन 145 किग्रा के करीब है.

कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्राइस रेंज 3 लाख रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है.