Jun 29, 2025, 02:26 PM IST
फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स 2 दिन तक रहेगा चार्ज
Sumit Tiwari
अगर आपके फोन की बैटरी एक दिन भी नहीं चलती और जल्दी खत्म हो जाती है तो चिंता मत करिए.
आज हम आपको 5 ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे है. जिससे आपके फोन की बैटरी की हेल्थ अच्छी हो जाएगी.
जब जरूरत न हो तो जीपीएस, ब्लूटूथ और मोबाइल डेटा बंद कर दें.
स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखे और ऑटोब्राइटनेस ऑन रखें.
बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स जैसे ऑटो-सिंक( ईमेल, क्लाउड) को डिसेबल कर दें.
जब बैटरी कम हो तो पावर सेंविंग मोड को ऑन कर लें.
फोन OS और इंस्टॉल एप्स को हमेशा नियमित अपडेट करते रहें. क्योंकि इसमें बैटरी ऑप्टामाइजेशन और बग फिक्स होते हैं.
Next:
फोन चार्ज करते हुए ये गलतियां करने से बचें, हो सकता है बड़ा नकुसान
Click To More..