May 1, 2023, 06:30 PM IST
Spam Call Ban: अब नहीं परेशान करेंगी फर्जी स्पैम कॉल्स, TRAI का सख्त आदेश लागू
Krishna Bajpai
अगर आप फर्जी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो आज से आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी.
आज से AI फिल्टर का इस्तेमाल करके स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे.
स्पैम कॉल पर रोक लगाने के लिए Vodafone, Airtel, Jio और BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां एआई फिल्टर को सर्विस में शुरू करने की तैयारी कर रही हैं.
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि वो अपने यूजर्स को AI फिल्टर ऑफर कराएगी. जियो फेक कॉल और मैसेज के लिए एआई फिल्टर लगाने वाली है.
बैंक ऑफर से लेकर कार लोन तक के ऑफर करने वाले मैसेज या कॉल नहीं आएंगे. पहले DND के बाद भी ऐसे मैसेजस नहीं रुकते थे.
ट्राई के अनुसार 10 डिजीट के फोन नंबरों पर प्रमोशनल कॉल पर भी बैन लग जाएगा. ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने की प्लानिंग कर रहा है.
Next:
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर डटे हैं पहलवान, दूसरे खिलाड़ियों ने दिया समर्थन, क्या कहा?
Click To More..