Sep 8, 2023, 11:38 AM IST

नई Tata Nexon पुरानी से कितनी है अलग

Kuldeep Panwar

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी  Tata Nexon का फेसलिफ्ट वर्जन सबके सामने पेश कर दिया है. उम्मीद के मुताबिक, टाटा नेक्सन का यह नया रूप बेहद स्टाइलिश लग रहा है.

टाटा मोटर्स ने नई Tata Nexon का लुक और डिज़ाइन पूरी तरह बदल दिया है. आगामी 14 सितंबर से बिक्री के लिए बाजार में आने वाली नई नेक्सॉन की कीमतें तभी घोषित की जाएंगी. हालांकि कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है.

NEXON के नए मॉडल में स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप दिया गया है. हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है. इमें नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है.

नई नेक्सॉन में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. साथ ही 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर भी इस मॉडल की खासियत रहेगा. कार में 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम दिया गया है. 

फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर लुक पुरानी नेक्सॉन के मुकाबले बिल्कुल अलग दिखेगा. इसमें 6 एयरबैग मिलेंगे. साथ ही 2 स्पॉक वाला स्टीयरिंग व्हील लगा है, जो इल्यूमिनेटिड लोगो से लैस है.

कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित इंटीरियर में AC वेंट्स पहले से थोड़ा और पतला किए गए हैं. डैशबोर्ड पर भी कम बटन्स लगाए गए हैं. इससे जहां लुक बेहतर हुआ है, वहीं फीचर्स ऑपरेशन भी आसान हो गया है

नए मॉडल में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर आदि सुविधा है. एयरबैग्स के अलावा सेफ्टी के लिए ESC, सभी सीटों के 3-3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFix के साथ इमरजेंसी व ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट आदि भी हैं. 

नई नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 208 mm का रखा गया है, जो इसे ऑफरोड के लिहाज से भी बेहतर बनाता है. फेसलिफ्ट मॉडल 3995 mm लंबा, 1804 mm चौड़ा, 1620 mm ऊंचा है. इसका व्हीलबेस 2498 का है, जबकि बूट स्पेस 382 लीटर का मिल रहा है. 

फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2L Turbocharged पेट्रोल और 1.5L Turbocharged डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 120hp पॉवर व 170nm टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन में 115hp पॉवर और 260nm टॉर्क मिलता है. पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड DCT का भी ऑप्शन है.

Tata Nexon 2023 कुल 11 वेरिएंट में स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (S), प्योर+, प्योर+ (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (S), फियरलेस, फियरलेस+ व फियरलेस+ (S) में लॉन्च हो रही है. फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, डेटोना ग्रे जैसे नए रंग भी मिले हैं.