Jan 26, 2024, 10:14 PM IST

ये 8 ट्रिक्स कंफर्म करा देगी ट्रेन का रिजर्वेशन

Kuldeep Panwar

देश में ज्यादातर लोग दूर किसी जगह जाने को ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना ढाई करोड़ लोग ट्रेन में सफर करते हैं.

ट्रेन से सफर करना जितना आरामदेह है, उतना ही चैलेंजिंग काम सफर से पहले रिजर्व कोच में अपने लिए कंफर्म सीट हासिल करना होता है. 

खासतौर पर छुट्टियों और त्योहार के सीजन में ट्रेन की कंफर्म सीट बुक कराना असंभव सा काम होता है, लेकिन कुछ टिप्स आपको कंफर्म टिकट दिला सकती हैं.

2. आप सफर से जितने दिन पहले टिकट बुक कराएंगे, उतनी ज्यादा संभावना कंफर्म टिकट मिलने की होगी. सफर की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं. इससे टिकट भी सस्ता मिलेगा.

3. एक ही रूट की कई ट्रेन में ट्राई करें. सामान्य रिजर्व कोच में टिकट ना मिले तो एसी कोच में ट्राई करें. इससे भी कंफर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है.

4. जब आप ट्रेन बुकिंग करने के लिए बैठ रहे हैं तो अपना फॉर्म पहले से भर लें. इससे आपका कंफर्म टिकट बुक होने की संभावना बढ़ जाती है.

5. यदि आपका सफर का प्रोग्राम अचानक बना है, तब भी ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटे पहले आप तत्काल टिकट के जरिये कंफर्म टिकट ले सकते हैं. हालांकि इसमें थोड़ा खर्च बढ़ जाता है.

6. टिकट बुकिंग के लिए यदि आप एजेंट की मदद लेते हैं तो भी कंफर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है. हालांकि आपको एजेंटी की फीस का पेमेंट करना पड़ता है.

7. यदि आप IRCTC की एप या वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करा रहे हैं तो एक ही रूट पर जाने वाली कई ट्रेनों के ऑप्शन और उनमें सीट की उपलब्धता का पता आसानी से लग जाता है. 

8. IRCTC अपनी SMS सेवा के जरिये भी आपकी मनचाही ट्रेन में टिकट उपलब्ध होने के लिए अलर्ट भर सकते हैं. इससे भी टिकट बुक होने की संभावना बढ़ जाती है.