Feb 6, 2024, 09:26 PM IST

 आपको भी UPI पेमेंट में आ रही है दिक्क्त, जानिए वजह 

Kavita Mishra

देशभर में डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

 पेटीएम संकट के बीच यूपीआई का सर्वर डाउन हो गया है. 

जिससे एचडीएफसी, एसबीई समेत कई बैंक के यूजर्स परेशान है. यूजर्स पेमेंट तो कर रहे हैं लेकिन उनका ट्रांजैक्शन फेल हो जा जा रहा है. 

जिससे परेशान होकर यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. 

डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने बताया है कि BHIM, PhonePe और Google Pay के जरिए UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा और कई बार कोशिश करने के बावजूद पेमेंट नहीं हो पा रहा है. 

इस तरह की समस्याओं की ट्रैकिंग करने वाली वेबसाइट डाउनट्रैकर ने भी पुष्टि की है कि यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन प्रभावित हुए हैं.

. भारत में UPI को 2016 में लॉन्च किया गया था और 2023 के सितंबर महीने तक UPI ट्रांजैक्शन की संख्या 72 मिलियन तक पहुंच गई थी.