Jan 3, 2025, 11:45 AM IST

Royal Enfield शब्द का असली अर्थ क्या है? 

Raja Ram

रॉयल एनफील्ड की शुरुआत एक ब्रिटिश कंपनी से हुई थी, जो साइकिल बनाने के लिए जानी जाती थी. 

रॉयल एनफील्ड के नाम में कुछ खास बातें छिपी हुई हैं.

इसके नाम के दो प्रमुख शब्द हैं, जिनके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये शब्द किससे जुड़े हुए हैं.

आज रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत के तमिलनाडु में बनती हैं. कंपनी के चेन्नई में तीन बड़े प्लांट हैं, जो इसके उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

रॉयल एनफील्ड को दिवालिया होने से बचाने में आयशर ग्रुप का अहम योगदान रहा है

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अपनी डिजाइन और मजबूती के लिए प्रसिद्ध हैं. 

यह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी एक प्रमुख नाम बन चुका है. 

रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्लासिक 350, और हिमालयन जैसी बाइक्स दुनियाभर में लोकप्रिय हैं.

रॉयल एनफील्ड शब्द दो प्रमुख शब्दों से मिलकर बना है, 'रॉयल' और 'एनफील्ड.'  रॉयल शब्द ब्रिटेन की एक सरकारी रॉयल आर्म्स स्मॉल फैक्ट्री से लिया गया है, जबकि 'एनफील्ड' ब्रिटेन के Middlesex के एक कस्बे का नाम है.