Jan 2, 2025, 02:41 PM IST

इस तरह करें WhatsApp पर कॉल को शेड्यूल!

Akanchha Singh

कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि WhatsApp कॉल को शेड्यूल कैसे किया जाता है.

ऐसा करने से आप अपने जरूरी कॉल्स और मीटिंग को सुनिश्चित कर सकते हैं.

इसे शड्यूल करने के लिए आपको किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कॉल को शेड्यूल करने के लिए पहले Whatsapp खोले और वहां जांए जहां कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं.

इसके बाद ग्रुप चैट पर नीचे बाईं तरफ प्लस का साइन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

प्लस के अलावा भी कई विकल्प दिखाई देंगे आपको, इनमें से इवेंट आइकन पर आपको क्लिक करना है.

इवेंट को क्रिएट करते समय उसका नाम और टाइम दर्ज करें. वहीं अगर आप मीटिंग का लिंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे टॉगल आन करें.

इवेंट को क्रिएट करते समय उसका नाम और टाइम दर्ज करें. वहीं अगर आप मीटिंग का लिंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे टॉगल आन करें.

ऐसा करने से आपकी कॉल शेड्यूल हो जाएगी.