Jan 2, 2025, 02:57 PM IST
दुनिया के टॉप Internet स्पीड वाले देश, भारत का नंबर कौन सा?
Raja Ram
डिजिटल युग में मोबाइल इंटरनेट तेजी से जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है. तेज स्पीड न सिर्फ कनेक्टिविटी बल्कि विकास का भी पैमाना है.
दुनियाभर के देश अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहे हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड बेहतर हो सके.
मध्य-पूर्व और एशिया के कुछ देश मोबाइल इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे हैं.
बड़े यूजर बेस के बावजूद भारत और अमेरिका मोबाइल इंटरनेट स्पीड में शीर्ष 10 से बाहर है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मोबाइल इंटरनेट स्पीड में शीर्ष पर है.
UAE में मोबाइल इंटरनेट की मीडियन स्पीड 442Mbps है, जो कई देशों की स्पीड से कई गुना अधिक है.
टॉप 5 देशों की लिस्ट: UAE 442Mbps, कतर 358Mbps, कुवैत 264Mbps, बुल्गारिया 172Mbps, डेनमार्क 162Mbps
भारत इस लिस्ट में 25वें स्थान पर है. यहां मीडियन डाउनलोड स्पीड 100.78Mbps है.
ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 91वें स्थान पर है.
तेजी से बढ़ते इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बावजूद भारत को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में और सुधार की आवश्यकता है.
Next:
Delhi Metro की पहली सवारी किसने की थी?
Click To More..