Jun 11, 2024, 05:33 PM IST

Honda Activa को चैलेंज देगा Yamaha का ये नया Scooter, Features  में है सबका बाप

Puneet Jain

भारतीय मार्केट में आज Yamaha Fascino S को लॉन्च कर दिया गया है.

पिछले मॉडल के मुकाबले ग्राहक को इसमें काफी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

कंपनी ने इस स्कूटर को तीन अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है. रंग के हिसाब से सभी की कीमत अलग है.

कंपनी द्वारा इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 93,730 रुपये रखी गई है. 

स्कूटर में 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 8.04bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 

इसके अलावा स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन मात्र 99 किलोग्राम है. 

वहीं स्कूटर के अगले हिस्से में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.  

अगर ब्रेक की बात करें तो इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है. 

इसके अलावा स्कूटर को लोकेट करने के लिए इसमें आंसर बैक फीचर भी दिया गया है, जिसे चलाने के लिए चालक को यामहा स्कूटर आंसर बैक ऐप डाउनलोड करना होगा.  

यूजर जब इस ऐप में आंसर बैक सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे तो स्कूटर के दोनों इंडिकेटर्स एक साथ ब्लिंक करने लगेंगे और 2 सेकेंड बाद हॉर्न बजने लगेगा. 

इतना ही नहीं इसमें आपको साइलेंट स्टार्टर, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.