Dec 16, 2023, 03:54 PM IST

एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी यामाहा YZF-R3

Kuldeep Panwar

यामाहा ने भारतीय युवाओं को लुभाने के लिए नई स्पोर्ट्स बाइक Yamaha YZF-R3 लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.64 लाख रुपये रखी गई है.

पहले भी यह बाइक भारत में बेची जाती थी, लेकिन फिर बंद कर दी गई थी. अब इसे इंडोनेशिया से कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्ट कर यहां बेचा जाएगा.

यामाहा YZF-R3 डायमंड-टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार और टक्ड-डाउन राइडिंग पोजिशन वाली स्पोर्टबाइक है. 

यामाहा YZF-R3 में 321cc का इंजन है, जो लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन है. यह 41bhp और 29.5Nm का आउटपुट देता है. इसमें बिना क्विकशिफ्टर वाला छह-स्पीड गियरबॉक्स है. 

इस बाइक में नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, दोनों डिस्क ब्रेक वाले 17 इंच व्हील, डुअल चैनल एबीएस ब्रेक सिस्टम हैं.

बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसा फीचर भी है. साथ ही इसमें लंबी विंडस्क्रीन, ड्युअल LED हेडलाइट, LED इंडीकेटर और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है.

169 किलोग्राम वजन वाली यामाहा YZF-R3 की टॉप स्पीड ऑटोमोबाइल रिव्यू वेबसाइट्स ने 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई है.

अब सबसे खास पहलू पर बात करते हैं. ये है इस बाइक का माइलेज. इस साल मई में जापान में इस बाइक को लॉन्च करते समय यामाहा कंपनी ने 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया था.