Nov 27, 2023, 11:58 PM IST

करियर और प्रेम में कैसे बनाएं बैलेंस, जानें डॉ विकास दिव्यकीर्ति के टिप्स 

DNA WEB DESK

यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच दृष्टि आईएएस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विकास दिव्यकीर्ति खूब प्रसिद्ध हैं. 

उनके द्वारा दिए गए टिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. जिसे खूब पसंद किया जाता है.

उन्होंने हाल में बताया है कि करियर और प्रेम के बीच बैलेंस कैसे  बनाया जाए.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि मेरी समझ ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि करियर बनाने की उम्र और प्रेम करने की उम्र एक ही होती है. 

उन्होंने कहा कि यह दोनों ही चीजें पूरा फोकस मांगती हैं. ऐसे में कैसे संतुलन बनाया जाए, यह समस्या तो है ही. 

डॉ दिव्यकीर्ति ने कहा कि जब बच्चे दोनों में संतुलन बनाने पर सवाल करते हैं तो मैं एक ही बात कहता हूं कि कुछ दिन प्रेम कर लो. 

उन्होंने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि 20-25 दिन प्रेम करने के बाद लगने लगता है कि कुछ और ही कर लेते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर प्रेम देह का है और अदाएं देखकर हुआ है तो ये प्रेम  20-25 दिन से ज्यादा नहीं चल पाएगा. जब प्रेम नीचे आ गया और मुक्त हो गए तो मुक्त होकर पढ़ाई कर लो.

डॉ दिव्यकीर्ति ने कहा कि अगर संयोग से ऐसा प्रेम मिल गया जो मुक्त करता है तो वो आपको पढ़ने से नहीं रोकेगा बल्कि सहायक ही साबित होगा.