Mar 22, 2024, 08:53 PM IST

UPSC Prelims 2024 करना है क्रैक, IAS सृष्टि जयंत देशमुख के टिप्स आएंगे काम 

Kavita Mishra

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है.

 26 मई 2024 को होने वाला यह एग्जाम अब 16 जून को कराया जाएगा.

 ऐसे में हम आपको IAS सृष्टि जयंत देशमुख के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिल सकती है. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने बताया कि पढ़ाई करते समय अपनी नियमितता को बनाएं रखना बेहद जरूरी है. अगर आप रोजाना समय नहीं देते हैं तो यह एग्जाम निकालना मुश्किल है. 

उनका कहना है कि रोजाना अखबार पढ़ने और राज्यसभा टीवी देखने से तैयारी में बहुत मदद मिलती है. करेंट अफेयर्स के लिए आपके लिए यह आपके लिए कामगर साबित होगा. 

 IAS सृष्टि जयंत देशमुख कहती हैं कि पेपर की तैयारी को लेकर डरे नहीं. स्टडी प्रेशर, लोगों की बाते सुनकर खुद को पीछे न खींचे. 

उनका कहना है कि कई बार लोग यह सोचते हैं कि पहले पूरा सिलेबस पूरा कर लेते हैं फिर टेस्ट देंगे, ऐसा बिल्कुल न करें. 

इसके साथ उन्होंने बताया है कि पिछले सालों के पेपर सॉल्व करते रहें, इससे आपको एग्जाम हॉल में मदद मिलेगी. 

सृष्टि देशमुख ने बताया है कि तैयारी के साथ आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए आप रोजाना योग करें और अच्छे गाने सुने.