Jun 12, 2023, 10:48 PM IST

ये है धरती का सबसे उम्रदराज जानवर, 191 साल से है जिंदा और नाम है जोनाथन

Kavita Mishra

आप लोगों ने बहुत सारे जानवरों का नाम जानते होंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरों में सबसे ज्यादा जीने का रिकॉर्ड किस जानवर के नाम है? नहीं जानते तो चलिए हम बताते हैं.

जोनाथन दुनिया का सबसे लंबा जीने वाला जानवर है. जो एक कछुआ है. 

जोनाथन का जन्म 1832 में हुआ था, जो 2022 में 190 साल का हो गया.

जोनाथन को धूप सेंकना पसंद है लेकिन गर्म के दिनों में वह छांव में रहता है. 

बढ़ती उम्र के कारण जोनाथन को कम दिखता है और सूंघने की शक्ति भी चली गई है.

 जोनाथन नामक इस कछुए के नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के कई टाइटल हैं.