Dec 8, 2024, 02:30 PM IST

समुद्र में रहना पसंद करती है ये एकमात्र गाय

Sumit Tiwari

समुद्र में कई तरह की जीव-जंतु पाए जाते हैं, जो दिखने काफी अजीब होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र में एक तरह की गाय पाई जाती है.

इस समुद्री गाय को वैज्ञानिक भाषा में मैनाटी कहते हैं. 

ये समुद्र की तलहटी में रहने वाला शकाहारी जीव है. 

ये बेहद शांत स्वभाव की होती है. ये समुद्र की सतह पर उगने वाली घास खाती है.

रिसर्च बताती है कि इनके पूर्वज 55 मिलियन साल पहले जमीन पर रहते थे. 

ये जीव 50-60 साल तक जीवित रहता है. प्रदूषण की वजह से इनकी खाने वाली घास कम होती जा रही है. 

मांस और फैट की लालच में इनका शिकार भी किया जा रहा है.