Jul 12, 2023, 09:03 PM IST

 मरने के बाद भी जीवित रह सकते हैं ये 10 जानवर, देखिए नाम 

Kavita Mishra

दुनिया कई अचंभित कर देने वाले घटनाक्रमों से भरी पड़ी है.

मुर्गा - उनका सिर काट जाने पर भी उनका ब्रेन स्टेम सेल्स उनके शरीर को काबू करते है और वे चल पाते है. 

ऑक्टोपस - भुजाएं कटने के बाद भी उसमें मूवमेंट बना रहता है. 

सांप -  सांप का सिर अलग कर देने के बाद भी इसका कटा हुआ सिर लगभग 1 घण्टे तक हमला कर सकता है. 

 मधुमक्खियां - मधुमक्खियां मरने के बाद जिंदा तो नहीं रहती लेकिन मरे होने के बाद भी यह डंक मार सकती है.

एक्सोलोटल - एक्सोलोटल जो कि सैलामैंडर की ही प्रजाति है लेकिन इसकी अंग को दोबारा पैदा करने की क्षमता सैलामैंडर से भी अच्छी होती है.

Alaskan Wood Frog - ये मेंढक हर साल सितंबर में अपने आप को 80% बर्फ में जमा देते हैं. वैज्ञानिक आधार पर देखा जाये तो ये मेंढक मर चुके होते है क्योंकि इनके शरीर के प्रमुख अंग काम करना बंद कर देते हैं लेकिन यह जीवित रहते हैं.

लॉबस्टर - लॉबस्टर पानी में पाया जाने वाला ऐसा जीव है, जिसके उम्र की किसी सीमा नहीं होती.