Mar 14, 2024, 10:29 AM IST

Ramadan 2024: कौन सी हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी मस्जिद

Puneet Jain

दुनिया भर में रमजान का महीना शुरू हो गया है. इस दौरान मस्जिदों में खास रौनक देखने को मिलती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी मस्जिदें कौन सी हैं? अगर आप नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं.

मस्जिद अल-हरम (मक्का, साउदी अरब): ये दुनिया की सबसे बड़ी और पवित्र मस्जिद मानी जाती है. इसके अंदर केवल मुस्लिमों को ही आने की अनुमति है.

मस्जिद अल नबावी (मदीन, सऊदी अरब): इस मस्जिद का निर्माण पैगंबर मुहम्मद और उनके साथियों ने सितंबर 622 ईस्वी में शुरू कराया और अप्रैल 632 ईस्वी में बनकर तैयार हुई थी.

इमाम रेजा श्राइन (मशहद, ईरान): इस मस्जिद को बाबा इमाम की समाधि की स्थान पर बनाया गया है. इसलिए यह तीर्थयात्रा का एक मुख्य केंद्र है. 

फैसल मस्जिद (इस्लामाबाद, पाकिस्तान): यह मस्जिद अपने अनोखे आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है. इस मस्जिद में कोई गुंबद नहीं है.

हसन मस्जिद (कासाब्लांका, मोरक्को): यह मस्जिद अफ्रीका की सबसे बड़ी और दुनिया की 5वीं बड़ी मस्जिद है. यह अटलांटिक महासागर के ऊपर बनी है, जिसके कांच के फर्श से समुद्र दिखाई देता है.

जामा मस्जिद (दिल्ली, भारत): यह मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इसका उद्घाटन उज्बेकिस्तान के इमाम सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी ने 1656 ईस्वी में किया था.

शेख जायद रोड ग्रैंड मस्जिद (अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात): यह मस्जिद अपने खूबसूरत डिजाइन और मस्जिद के निर्माण में इस्तेमाल की गई चीजों के लिए जानी जाती है. 

डजमा एल बाजार (अल्जीयर्स, अल्जीरिया): यह मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है जो मेडिटेरियन कोस्ट पर स्थित है.

बादशाही मस्जिद (लाहौर, पाकिस्तान): इस मस्जिद को 1673 ईस्वी में मुगल सम्राट औरंगजेब ने बनवाया था. इस मस्जिद को अपनी नक्काशी और मुगल वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

मस्जिद इस्तिकलाल (जकार्ता, इंडोनेशिया): यह मस्जिद पूर्व एशिया कि सबसे बड़ी मस्जिद है. एक समय पर इसमें 200,000 से ज्यादा लोग नमाज अदा कर सकते हैं.