Jun 29, 2023, 06:46 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, ले सकते हैं जान

Kavita Mishra

दुनिया के सबसे वफादार जानवरों की बात की जाए तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का आता है. वहीं, खतरा महसूस होने पर किसी की जान भी ले सकते हैं.

पिट बुल - ये बेहद आक्रामक होते हैं. 

रॉट वेल्लर - इसे पालने पर कई देशों में प्रतिबन्ध लगा हुआ है. हालांकि, भारत में इसे कई घरों में पाला जाता है.

जर्मन शेफर्ड- इस ब्रीड के कुत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर पुलिस विभाग में होता है.

डाबरमैन पिन्स्चर- इसके बारे में कहा जाता है कि ये अजनबियों को देखते ही भड़क जाते हैं. 

बुलमास्टिफ- ये कुत्ते आक्रामक स्वभाव के होते हैं. इनके पैर काफी लंबे होते हैं. 

हस्की- जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये बेहद आक्रामक हो जाते हैं. 

मालाम्यूट- ये भेड़ियों की तरह दिखते हैं. ये इंटेलिजेंट होने के साथ ही आक्रामक भी होते हैं.

वोल्फ हाइब्रिड- इनपर ज्यादातर देशों में प्रतिबन्ध लगा हुआ है. ऐसा इसलिए ये किसी पर भी अटैक कर देते हैं. 

बॉक्सर-  इन्हें सिक्युरिटी के लिए पाला जाता है लेकिन कई बार ये अपने पालने वालों पर ही अटैक कर देते हैं.

ग्रेट डैन-   इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है.  ये काफी आक्रामक होते हैं.