Feb 17, 2024, 06:02 PM IST

बिना दांतो के ही खाना खाते हैं ये 10 जीव, तीसरे का तो शायद ही नाम सोचा हो आपने

Puneet Jain

बैलीन व्हेल: ब्लू व्हेल के पास दांत नहीं होते हैं. दांतों की जगह उनके पास बेलीन प्लेट्स होती हैं, जिनसे वो समुद्री जीवों को पकड़ कर खाती हैं.

प्लैटिपस: प्लैटिपस एक स्तनधारी जीव होते हैं, इनके दांत नहीं होते हैं. ये अपनी चोंच में पीसने वाले प्लेट्रस का इस्तेमाल करके अपना भोजन करते हैं.

कछुआ: कछुए के पास भी दांत नही होते है. दरअसल इनके मुंह में एक तीखी प्लेट की तरह हड्डी होती है, जिसकी मदद से यह खाना खाते हैं.

चींटीखोर: चींटीखोर भी एक बिना दांतों वाला जीव है. अपनी चिपचिपी जीभ की मदद से यह दीमकों और चीटियों को अपना शिकार बनाते हैं.

इकिडना: इकिडना बिना दांत वाले एक स्तनधारी जीव हैं, जो अपनी चिपचिपी जीभ की सहायता से अपने भोजन को निगल जाते हैं.

ऑक्टोपस: ऑक्टोपस भी एक बिना दांतों वाले जीव होते हैं. लेकिन उनके मुंह में तेज चोंचें होती हैं जिसकी मदद से वह भोजन करते हैं.

मेंढक: वैसे तो मेंढक के छोटे, नुकीले दांत होते हैं, लेकिन बुफोनिडे परिवार के टोडो में दांतों की कमी होती है. अपनी लंबी, चिपचिपी जीभ से वह शिकार को पूरा निगल जाते हैं. 

छिपकली: छिपकली के पास भी दांत नहीं होते हैं. दांत न होने के कारण वे अपनी चिपचिपी जीभ से भोजन उठाती हैं, जो कभी-कभी शिकार की लंबाई से भी लंबी होती है.

समुद्री घोड़े:इनके पास लंबे थूथनें होते हैं, जो वैक्यूम क्लीनर का काम करते हैं. इनकी मदद से यह पूरा दिन सैकड़ों छोटे जीवों को चूसते हैं.

मकड़ी: मकड़ियों के पास दांत नहीं होतें. लेकिन उनके मुंह के पास एक जोड़ी जुड़े हुए जबड़े होते हैं, जो शिकार के शरीर में जहर डाल सकते हैं.