Oct 4, 2023, 10:01 PM IST

एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे देने वाले 5 जानवर

Kuldeep Panwar

इंसान हो या जानवर, दोनों में ही बच्चे का जन्म सबसे अनूठा माना जाता है. जानवरों की दुनिया इस मामले में ज्यादा ही अजब है.

जानवरों की पैदाइश के मामले बड़े अजब हैं. दुनिया में जहां रोजाना रोजाना 6.5 करोड़ मुर्गी के बच्चे पैदा होते हैं, वहीं अकेले ब्रिटेन में गर्मियों में 37 करोड़ से ज्यादा मधुमक्खी रोजाना पैदा होती हैं.

ये संख्या सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे, लेकिन आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या के बावजूद मुर्गी और मधुमक्खी, दोनों ही एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले जीवों में शामिल नहीं हैं.

क्या कभी आपने सोचा है कि कौन से जानवर हैं, जो एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं? यदि आपको इसका जवाब नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

हमस्टर (Hamster) चूहे की ही एक प्रजाति है, जो एक बार में 15 बच्चे दे सकती है. कई बार हैमस्टर 20 से ज्यादा बच्चों को भी एक बार गर्भधारण करने पर ही जन्म दे देता है.

अमेरिकी बुलफ्रॉग (American Bullfrog) पूर्वी उत्तरी अमेरिका के दलदलों में पाए जाने वाला विशालकाय मेंढक है. मादा अमेरिकी बुलफ्रॉग एक बार में हजारों अंडे देती है.

नेक्ड मोल-रैट (naked mole rat) भी चूहे की ही एक प्रजाति है, लेकिन यह देखने में सभी चूहों से बिल्कुल अलग लगती है. यह चूहा एक बार में 33 बच्चे पैदा कर सकता है.

समुद्री कछुआ (Sea Turtle) की बहुत सारी प्रजाति हैं, जो एक बार में सैकड़ों अंडे देते हैं. हालांकि इनमें से बेहद कम कछुए ही अंडे से बाहर आने के बाद बड़े होने तक जिंदा रह पाते हैं.

यूरोपियन खरगोश (European Rabbit) भी बच्चे पैदा करने में सबसे अव्वल है. मादा यूरोपियन खरगोश भी एक बार गर्भधारण करने के बाद कई बच्चे देती है. यह खरगोश साल में 6 बार बच्चे देता है.