Dec 2, 2024, 12:07 PM IST
5 ऐसे यहूदी जो इजरायल के नहीं बल्कि फिलिस्तीन के हैं समर्थक
Aditya Prakash
लोगों के बीच एक धारणा ये भी होती है कि दुनियाभर के यहूदी इजरायल के समर्थक हैं.
साथ ही माना जाता है कि वो फिलिस्तीन के विरोधी होंगे.
लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है, दुनियाभर में कई ऐसे यहूदी हैं जो फिलिस्तीन के समर्थक हैं.
आज हम आपको ऐसे 5 यहुदियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
अमेरिकी राजनेता बर्नी सैंडर्स: इन्होंने समय-समय पर फिलिस्तियों के पक्ष में बात रखी है.
हंगरी-अमेरिकी व्यापारी जॉर्ज सोरोस: इन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में कई अहम मुद्दों को उठाया है.
भाषावैज्ञानिक और दार्शनिक नोम चोमस्की: इन्होंने कई बार जियोनिज्म का विरोध किया है, और फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े हुए.
अमेरिकी रब्बी एलिसा वाइज़: ये गाजा के लोगों की मदद के लिए कई कैंपेन चला रही हैं.
इजरायली उपन्यासकार ऐलेट वाल्डमैन: इनकी तरफ से भी गाजा के लोगों के लिए कई कैंपेन चलाए जा रहे हैं.
Next:
भारत का आखिरी राजा कौन था?
Click To More..