Mar 11, 2024, 05:47 PM IST

इन 5 देशों के लोग रहते हैं बहुत दुखी, किस नंबर पर है भारत 

Kavita Mishra

 हाल में आई एक रिपोर्ट ने में दुनिया भर में लोगों की मानसिक खुशहाली पर कोरोना महामारी के बड़े असर का पता चला है.

ग्लोबल माइंड प्रोजेक्ट की दुनिया की मानसिक स्थिति’ रिपोर्ट, 71 देशों में 400,000 से अधिक लोगों के सर्वेक्षणों के आधार पर, 2020 से मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट को दिखाती है. 

ऐसे में हम आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया के 5 सबसे दुखी देश कौनसे हैं और भारत किस नंबर पर है. 

 सबसे अधिक दुखी देशों की लिस्ट में पहला नाम अफगानिस्तान का आता है. अफगानिस्तान में लोग महंगाई, बेरोजगारी और तालिबान के क्रूर शासन के बीच निराशा से भरपूर जीवन जीने को मजबूर हैं. 

137 देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लेबनान है. लेबनान में भ्रष्टाचार और आर्थिक कुप्रबंधन तेजी से बढ़ा है. लेबनान की अधिकांश जनता इस भीषण ग़रीबी की चपेट में आ गयी है. 

सिएरा लियोन दुखी देशों की लिस्ट में तीसरे  नंबर पर है. इस देश में  राजनीतिक उथल-पुथल तथा आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से जनता दुखी है. 

जिम्बॉब्वे वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट में चौथे स्थान पर है. कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहे जिम्बॉब्वे के लोग खुश नहीं हैं. 

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो पांचवें स्थान पर है. चुनौतियों से घिरे कांगो के लोग काफी परेशान हैं. उन्हें अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

अगर आप भारत की बात करें तो देश की रैंकिंग सभी को हैरान कर देने वाली है. 37 देशों की लिस्ट में भारत नीचे से 12वें स्थान पर है.