Jun 30, 2023, 01:31 PM IST

King Cobra से भी जहरीले होते हैं ये 5 सांप, काट ले तो पल भर में हो जाएगी मौत

Kavita Mishra

King Cobra से भी जहरीला होते हैं ये 5 सांप, काट ले तो पल भर में हो जाएगी मौत

जिसमें से किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है.

क्या आपको पता है कि किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीले सांप दुनिया में पाए जाते हैं.

हम आपको ऐसे 5 जहरीले सांपों के बारे में बताएंगे, जो काट लें तो पल भर में ही मौत हो जाती है.

 करैत - इसके जहर में ऐसे न्‍यूरोटॉक्सिन्‍स होते हैं कि शरीर काम करना बंद कर देता है. 45 मिनट के भीतर इंसान की मौत हो जाती है.

रसेल्‍स वाइपर - रसेल्‍स वाइपर काटे तो इंटरनल ब्‍लीडिंग होती है, तेज दर्द उठता है. दिमाग में हेमरेज हो जाता है.

सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर - यह सांप 2.6 फीट से ज्‍यादा लंबा नहीं होता.  दुनिया में सबसे ज्‍यादा इसी सांप के काटने से लोग मरते हैं

 ब्लैक मांबा सांप - ब्लैक मांबा सांप को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. जरा भी खतरा महसूस होने पर यह कुछ ही सेकंड में 10-12 बार काट लेता है. अगर ब्‍लैक मांबा किसी को काट ले तो 95 फीसदी तक मौत की आशंका रहती है.

इंडियन कोबरा - भारत में कई तरह के कोबरा पाए जाते हैं मगर सबसे आम नाग है.  नाग के काटने से दो घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है