Oct 17, 2023, 11:49 PM IST

गोवा घूमने जाएं तो कभी न करें ये 5 चीजें 

DNA WEB DESK

गोवा जाने के लिए आपका ही नहीं बल्कि हर किसी का मन करता है.  रोमांच के शौकीन लोगों के लिए तो वहां बहुत कुछ है.

 स्कूबा डाइविंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स, नाइट लाइफ और बीच पार्टीज़ का तो जवाब ही नहीं. 

अब अगर गोवा जाने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

हम आपको कुछ ऐसी बातों को बताएंगे, जो गोवा जाने पर आपको बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए. 

 जिन टैक्सी में मीटर का उपयोग नहीं किया जाता है, वो टैक्सी चालक आपसे ज्यादा पैसे वसूल सकता है.

गोवा ट्रिप पर हैं तो ध्यान रहे आपको यहां कचरा नहीं फेंकना है. गंदगी फैलाने पर आपको फाइन भी देना पड़ सकता हैं. 

अगर आप गोवा को भरपूर तरीके एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिर आपको गोवा ट्रिप में कीमती सामान को लेकर जाने से बचना चाहिए।

गोवा बीचेस के लिए बेहद फेमस है और यहां छोटे कपड़े पहनना काफी आम बात है. कोई दूसरे राज्य का व्यक्ति गोवा में घूमने आता है, तो बीचेस पर बैठी छोटे कपड़ों में लड़कियों को घूरना शुरू कर देता है. आप इस बात का ध्यान रखें. 

गोवा एक ऐसा शहर को जो अपनी नाईट लाइफ के लिए दुनिया भर में फेमस है. इन पार्टियों को कई जब जरूरत से अधिक शराब का सेवन कर लेते हैं तो फिर घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है.