Apr 20, 2025, 11:07 AM IST
ChatGPT के साथ कभी न करें शेयर ये 5 चीजें
Raja Ram
आजकल AI से बात करना आम हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ChatGPT से शेयर करना आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है?
बहुत से लोग ChatGPT से बात करते हुए भूल जाते हैं कि कुछ जानकारियां निजी होती हैं. आगे जानिए वो 5 चीजें जो आपको कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए.
अपना आधार नंबर, पासपोर्ट, पैन कार्ड या किसी भी तरह की पहचान बताने वाली जानकारी कभी न शेयर करें. इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.
अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या OTP जैसी जानकारी ChatGPT को न दें. ये आपकी आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी है.
किसी भी वेबसाइट, ईमेल या ऐप का पासवर्ड ChatGPT के साथ शेयर करना भारी गलती हो सकती है.
अगर आप किसी कंपनी या संस्था में काम करते हैं तो गोपनीय या इन-हाउस जानकारी कभी भी ChatGPT के साथ साझा न करें.
अपने मेडिकल रिकॉर्ड, रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से जुड़ी संवेदनशील जानकारी ChatGPT को बताना आपकी निजता पर असर डाल सकता है.
ChatGPT से बात करते समय सिर्फ सामान्य और सार्वजनिक जानकारी साझा करें. अगर जरूरी हो तो संवेदनशील हिस्से हटा कर सवाल पूछें.
Next:
भारत में चंबल की घाटी ही क्यों बना डाकुओं का अड्डा?
Click To More..