May 19, 2023, 01:01 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे आम, स्वाद ऐसा कि भूलने में लगेंगे महीनों

DNA WEB DESK

दुनिया के 5 सबसे महंगे आम कौन हैं, क्या आप जानते हैं?

मियाजाकी के एक आम की कीमत लाखों में होती है. 2 लाख रुपये से ज्यादा इसकी कीमत होती है.

ताइयो नोन तमागो आम, मियाकाजी आम की तुलना में बेहद महेंगे होते हैं. इसके दो जोड़े आम की कीमत 4 लाख से ज्यादा होती है.

अल्फोंसो या हापुस आम भारत में बेहद महंगे बिकते हैं. इनकी कीमत 1,000 से लेकर 1,200 रुपये प्रति किलो तक होती है.

केसर आम भी बेहद महंगा होता है. यह 1290 रुपये प्रति किलो से ज्यादा महंगा बिकता है.

टॉमी एटकिन्स आम, फ्लोरिडा में उगाए जाते हैं. इनकी कीमत 400 रुपये प्रति आम है.

है न आमों की दुनिया बेहद दिलचस्प.