Nov 1, 2024, 03:01 PM IST
इस देश में 6 महीने दिन तो 6 महीने होती है रात
Akanchha Singh
सूरज के निकलने से और ढलने से समय का पता आसानी से चल जाता है.
जब दुनिया में घड़ी की आविष्कार नहीं हुआ था तब सूरज के साथ ही वक्त का पता लगाया जाता था
लेकिन क्या आपको पता है की दुनिया में ऐसी भी जगह है जहां 6 महीने तक सूरज न उगता है न 6 महीने तक डूबता है.
बता दें कि पूरी दुनिया में जहां 4 तरह के मौसम होते हैं वहीं इस जगह पर दो तरह के मौसम होते हैं.
अंटार्कटिका के पास बसा नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां 6 महीने तक सूर्योदय नहीं होता है न ही 6 महीने तक सूर्यास्त होता है.
इस देश में 6 महीने तक सूर्योदय रहता है उस समय गर्मी का मौसम होता है.
यहां की गर्मी दूसरे देशों की सर्दी से ज्यादा सर्द है.
वहीं यहां पर 6 महीने तक सूर्यास्त रहता है. उस समय पूरा इलाका बर्फ से घिर जाता है.
ऐसा इस कारण है क्योंकि पृथ्वी अपनी धुरी पर टेढ़ी होकर घूमती है.
ऐसा इस कारण है क्योंकि पृथ्वी अपनी धुरी पर टेढ़ी होकर घूमती है.
Next:
इन जानवरों पर नहीं होता सांप के काटने का असर
Click To More..