Dec 22, 2024, 10:03 PM IST
इन 6 जगहों के नाम सुनते ही लोगों के कांपने लगते हैं हाथ-पैर
Rahish Khan
पृथ्वी गोल है और थोड़ी अजीब भी है. यहां कई ऐसी रहस्यमी जगहें हैं, जहां जाने के से लोग खौफ खाते हैं.
इन जगहों के बारे में साइंस भी कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. इन जगहों पर जाने से अच्छा लोग मौत को गले लगाना बेहतर समझते हैं.
जापान का Aokigahara यानी सुसाइड फॉरेस्ट जानें से लोग खौफ खाते हैं. यहां 2004 में 108 से ज्यादा लाशें मिली थीं.
ब्राजील के साओ पालो द्वीप दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप है. हर की सापों की प्रजाति रहती है. इसे स्नेक आइलैंड कहा जाता है.
पेरिस में फ्रेंच कैटकोम्ज नाम से एक प्रसिद्ध जगह है. जिसे कंब्रों का तहखाना कहा जाता है. यहां 60 लाख डेड बॉडीज मिली थीं.
अमेरिका के ओहावा में 'हेल टाउन' मौजूद है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. इसे नरक का शहर भी कहा जाता है.
मैक्सिको सिटी का गुड़ियों का द्वीप काफी डरावना माना जाता है. यहां जाने से लोग कतराते हैं.
जापान का हाशिमा आइलैंड साल 1974 के बाद वीरान पड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि यहां मारे गए कैदियों की आत्मा भटकती है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..