Jul 20, 2024, 03:15 PM IST
दुनिया के 9 सबसे जहरीले सांप
Anamika Mishra
दुनिया में कई ऐसे सांप हैं जिनके काटने से पलभर में इंसान की मौत हो सकती है.
अपने काले मुंह की वजह से पहचाने जाने वाला Black Mamba बेहद जहरीला होता है. ये इस लिस्ट में नवे नंबर पर आता है.
आठवें नंबर पर दुनिया का सबसे खतरनाक सांप Yellow Chin है. इस प्रजाति के सांप बहुत आक्रामक होते हैं.
Bloomslang इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है. ये सांप अपने शिकार पर झपट्टा मारते हुए अपने शरीर के पिछले हिस्से को पेड़ से चिपका कर रखते हैं.
दुनिया के सबसे खतरनाक सांप में छठे नंबर पर आता है Eastern Tiger Snake. ये सबसे ज्यादा पाया जाने वाला सांप है.
दुनिया का पांचवा सबसे खतरनाक सांप Saw Scaled Viper माना जाता है. इस सांप के काटने की वजह से हर साल सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है.
जहरीले सांपों की लिस्ट में Branded krait चौथे नंबर पर आता है. इसके जहर से लोगों को लकवा मार जाता है.
तीसरे नंबर पर दुनिया का सबसे खतरनाक सांप King Cobra आता है. किंग कोबरा का जहर कुछ ही समय में पूरे शरीर में फैल जाता है और इंसान की मौत हो जाती है.
दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप Coastal Taipan है. इसके काटने के बाद 80 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है.
दुनिया का सबसे ज्यादा जहरीला सांप Western Taipan है. इसके काटने से मांसपेशियों में लकवा मार देता है और सांस लेने में दिक्कत होती है.
Next:
Vampire जैसे खून चूसते हैं ये 9 जानवर
Click To More..